Congress के Manifesto को लेकर बोले मल्लिकार्जुन खड़गे ये है `न्याय का दस्तावेज़`
Mallikarjun Kharge: चित्तौड़गढ़ में एक सार्वजनिक रैली में, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "आजादी की लड़ाई में बीजेपी के कितने नेता और आरएसएस के लोग मारे गए और फाँसी पर चढ़ गए? हमारे लोगों को फाँसी दी गई, मरे, विरोध किया, पीटा गया. हमने इस देश को आजादी दिलाने के लिए लड़ाई लड़ी और अब आप उस कुर्सी पर बैठे हैं.''