Lok sabha Election 2024: जनता तय करेगी कौन जीतेगा, कौन नहीं-Pappu Yadav
Lok sabha Election 2024: कांग्रेस नेता और पूर्णिया से लोकसभा के निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव के 'INDIA और NDA' वाले बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि आप जो प्रवचन दे रहे हैं, NDA और INDIA का सीट तो बहुत है तो देश में यही चर्चित क्यों है?. INDIA और NDA के चलते ये सीट चर्चित नहीं है, ये चर्चित है पूर्णिया के जनता जो मेरे लिए भगवान हैं. उनके कारण'. उन्होंने आगे कहा कि "जनता तय करेगी कौन जीतेगे, कौन नहीं". देखिए वीडियो