Lok Sabha Election Result 2024: 400 पार का गुब्बारा फूट गया - Manoj Jha
Jun 04, 2024, 19:45 PM IST
लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना पर राजद नेता मनोज झा कहते हैं, "...बीजेपी की कुल सीटें 230-232 होने जा रही हैं. बहुमत से अभी भी दूर हैं. अगर चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी और बिहार की जेडीयू को यहां छोड़ दें तो भी उन्हें बहुमत नहीं मिल रहा है. उनका 400 प्लस का अहंकार टूट गया है...''