Rupali Ganguli Joins BJP: `अनुपमा` फेम रुपाली गांगुली BJP में हुईं शामिल | Loksabha Election 2024
Loksabha Election 2024: 'Anupama' फेम Actress Rupali Ganguli ने Politics में एंट्री कर ली है. रुपाली गांगुली ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) जॉइन कर ली है. बता दें कि रुपाली अभी भी अनुपमा सीरियल का हिस्सा हैं. रुपाली के साथ ही फिल्म डायरेक्टर Amey Joshi ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया है. अमय ने कई मराठी फिल्में डायरेक्ट की हैं.