Delhi News: लोकसभा चुनाव के लिए BJP ने शुरू किया `वॉल पेंटिंग` कार्यक्रम, JP नड्डा ने कमल को किया पेंट
Delhi News: दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लोकसभा चुनाव के लिए 'वॉल पेंटिंग' (Wall Writing) कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान दौरान भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के प्रतीक कमल को रंग से पेंट किया. बता दें कमल को पेंट करने के बाद दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 'वॉल पेंटिंग' कार्यक्रम शुरू किया. देखिए वीडियो