Loksabha Election 2024: EVM-VVPAT ले जा रही Bus में लगी आग, 36 मतदान कर्मियों ने कूदकर बचाई जान
Loksabha Election 2024: Madhya Pradesh के Baitul में मतदान कर्मियों को वापस ला रही बस में आग लग गई. बस छह मतदान केंद्रों से मतदान सामग्री (EVM और VVPAT) और 36 कर्मचरियों को लेकर बैतूल जिला मुख्यालय आ रही थी, तभी ये हादसा हुआ. चुनाव संपन्न कराकर लौट रहे मतदान कर्मियों ने भी जलती बस से कूदकर मुश्किल से अपनी जान बचाई. लेकिन इस आग ने काफी बड़ा नुकसान जरूर किया.