Loksabha Election 2024: Rahul Gandhi, KL Sharma के लिए Amethi से Raebareili तक Priyanka Gandhi ऐसे कर रहीं प्रचार
Loksabha Election 2024: Uttar Pradesh की Raebareili Loksabha seat से कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के चुनाव लड़ने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि गांधी परिवार (Gandhi Family) जहां से हारता है वहां फिर दोबारा नहीं जाता. यहां तक कि उन्होंने ये तक भी कहा कि गांधी परिवार के राहुल गांधी आखिरी बादशाह होंगे.