Loksabha Election 2024: `संविधान बदलने वालों की जनता आंख निकाल लेगी` जमकर भड़के Lalu Prasad Yadav
Loksabha Election 2024: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "इनके नेता खुले में बोल रहे हैं कि हम संविधान को बदल देंगे. ये बाबसाहेब अंबेडकर (Dr. Babasaheb Ambedkar) के द्वारा बनाया गया संविधान (Constitution) है. जो भी संविधान को बदलने की कोशिश करेगा देश की दलित, पिछड़े और गरीब जनता इनकी आंख निकाल लेगी. देश की जनता माफ नहीं करेगी. ये तानाशाही लाना चाहते हैं, संविधान को बदलने का मतलब है लोकतंत्र को बदलना."