Loksabha Election 2024: Voting के बीच धरने पर Mehbooba Mufti, BJP पर लगाए आरोप | 6TH Phase |Anantnag
Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के 6th Phase Voting के बीच Mehbooba Mufti धरने पर बैठ गईं. मुफ्ती ने BJP पर बड़ा आरोप लगाया है. महबूबा मुफ्ती ने कहा कि अनंतनाग में हमारे लोगों को बंद किया जा रहा है. साथ उन्होंने कई जगह EVM खराब होने की शिकायत की है. महबूबा मुफ्ती ने कहा कि चुनाव आयोग शिकायतों पर संज्ञान ले.