Loksabha Election 2024: Priyanka Gandhi आधरी रात को पहुंचीं Hospital, Raebareli में हुआ था हादसा
Loksabha Election 2024: Congress Leader Priyanka Gandhi मंगलवार की आधी रात को अचानक Raebareli के District Hospital पहुंच गईं. दरअसल, प्रियंका गांधी यहां एक Injured Congress Supporter को देखने पहुंचीं थीं.अब ये Video सोशल मीडिया पर Viral हो रहा है. बता दें कि Uttar Pradesh में रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी Rahul Gandhi हैं. ऐसे में हाल ही में राहुल गांधी एक चुनावी रैली के लिए रायबरेली के लालगंज में पहुंचे थे. यहां रैली के बाद जनसभा हुई. जिसमें बड़ी संख्या में समर्थक शामिल हुए थे. इसमें छतौना थाना इलाके के सरेनी के रहने वाले जालिपा नाई भी राहुल गांधी का भाषण सुनने पहुंचे थे, लेकिन घर वापस लौटते वक्त रास्ते में उनका एक्सीडेंट हो गया.