Loksabha Election 2024: Rahul Gandi ने Kanhaiya Kumar संग Delhi Metro में किया सफर, देखें क्या हुई बात
Loksabha Election 2024: Congress Leader ने Delhi Metro में सफर किया. इस दौरान उनके साथ Kanhaiya Kumar भी मौजूद रहे. इस वीडियो को कांग्रेस पार्टी ने भी जारी किया है. इस दौरान राहुल गांधी ने मेट्रो यात्रियों से भी बातचीत की. ये Video Viral भी हो रहा है.