लोकसभा चुनाव: बिहार में टूट की कगार पर महागठबंधन!
Mar 18, 2019, 14:28 PM IST
बिहार में महागठबंधन के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. आरजेडी कांग्रेस को हैसियत बता रही है तो मांझी बिहार में खुद को कांग्रेस से बड़ा बता रहे हैं. महागठबंधन मुश्किलों में फंसा है. उपेंद्र कुशवाहा आरजेडी से बड़ा दिल दिखाने को कह रहे हैं. तेजस्वी यादव सहयोगी दलों को सीटों के बंटवारे को लेकर समझौता करने की नसीहत दे रहे हैं. सीटों के ऐलान की तारीख पर तारीख फिक्स हो रही है. कांग्रेस 11 सीटों की अपनी जिद पर अड़ी हुई है तो जीतन राम मांझी का कहना है कि 5 से कम सीटों पर लड़ने का सवाल ही नहीं है.