Loksabha Election Results 2024: Amethi से चुनाव जीतकर Smriti Irani के लिए क्या बोले KL Sharma?
Loksabha Election Results 2024: Amethi से Congress के नवनिर्वाचित सांसद KL Sharma का Smriti Irani का बयान सामने आया है. उन्होंने स्मृति ईरानी पर कहा, 'हार-जीत तो चलती रहती है, एक को जीतना था और दूसरे को हारना था. अगर कोई कहता है कि उसका जोश अभी भी बरकरार है, तो ये अच्छी बात है.