क्या होता है लुक आउट नोटिस? क्या इसके जारी होते ही आरोपी को कर लिया जाता है गिरफ्तार, एक क्लिक में सुनें पूरी जानकारी
Aug 22, 2022, 16:10 PM IST
इस वक्त देश की मौजूदा राजनीति में लुक आऊट नोटिस काफी चर्चा में है. ऐसे में कई लोगों के मन में इस तरह के सवाल उठने लगे हैं कि आखिर ये लुक आऊट नोटिस या लुक आऊट सर्कुलर बला है क्या? तो आज के इस एपिसोड में हम बताने जा रहे हैं कि आखिर ये लुक आउट नोटिस होता क्या है? इसे कब और कौन जारी करता है? क्या जिस व्यक्ति के खिलाफ लुक आऊट नोटिस जारी होता है उसकी गिरफ्तारी तय हो जाती है? ऐसे ही कई सवाल आपके भी मन में उठ रहे होंगे. तो आज हम इन्ही सवालों का जवाब आपको डिटेल में बताएंगे. तो सबसे पहले हम आपको बता रहे हैं कि लुक आउट नोटिस क्या होता है? इसका जवाब है कि लुक आउट नोटिस जिसे लुक आउट सर्कुलर यानी LOC के नाम से भी जानते हैं. लुक आउट नोटिस किसी भी व्यक्ति को विदेश यात्रा से रोकता है. इस नोटिस को जारी होने के बाद आरोपी को देश छोड़कर जाने पर पाबंदी लगा दी जाती है.