Cat Viral Video: जोर की लगी थी भूख, तभी लोटे में बिल्ली ने फंसा लिया सिर
Cat Head Stuck In Lota: लालच बुरी बला है ये कहावत तो आपने सुनी ही होगी. वीडियो में दिख रही इस बिल्ली पर ये कहावत एकदम सटीक बैठती है सोशल मीडिया में बिल्ली का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बिल्ली के सिर में लोटा फंसा हुआ है और वो इधर उधर कूदती नजर आ रही है. दरअसल बिल्ली को जोरों की भूख लगी थी और भूख से तड़पती बिल्ली ने जब लोटे में रखे दूध पर सिर डाला तो उसका सिर ही फंस गया.