Holi 2023: Lucknow चौक Sarafa Bazar पर एक दिन पहले मनाते हैं होली, 100 साल पुरानी है परंपरा
Mar 07, 2023, 12:30 PM IST
पूरा देश इस समय होली के जश्न में डूबा है. होली के त्योहार को लेकर देश के अलग अलग हिस्सों में अलग अलग परंपरा भी है जिसे लोग आजतक निभाते चले आ रहे हैं. लखनऊ के चौक पर सर्राफा व्यापारी होली के ठीक एक दिन पहले होली का त्योहार मनाते हैं. ये परंपरा 100 साल पुरानी है जिसे लोग आजतक निभाते चले आ रहे हैं.