Lucknow Murder Case: 16 साल की लड़की के साथ हैवानियत फिर कर दी हत्या
Jun 08, 2023, 15:50 PM IST
Lucknow Murder Case: लखनऊ के इंदिरा नगर इलाके से एक हैवानियत का मामला सामने आया है. जहां दरींदे ने16 साल की नाबालिग लड़की से रेप किया फिर हत्या कर दी. आरोपी भी नाबालिग बताया जा रहा है जो हत्या के बाद से फरार है।