पर्यावरण को छेड़ने पर आपके साथ ये भी हो सकता है!
Jul 02, 2022, 14:10 PM IST
एक परिवार अपने घर के सामने लगे पेड़ को कटवाने के लिए कॉन्ट्रैक्टर्स को बुलाते हैं. पेड़ काटने के दौरान एक-एक करके पहले सभी डाल को काट दिया जाता है. तने को काटते वक्त कर्मचारी इस बात पर ध्यान देना भूल जाते हैं कि जिस तरफ से वो पेड़ को काट रहे हैं उसके चलते पेड़ सीधा घर पर जा गिरेगा. कर्मचारियों की इसी नजरअंदाजगी के कारण पेड़ कटकर सीधा घर पर जा गिरता है.