UP में जन्म MP में सियासत, दिहाड़ी मजदूरी करने वाले कैसे बने CM
MP Assembly Elections 2023: यह किस्सा है MP के उस मुख्यमंत्री का, जिसने बचपन में शराब बेची, कपड़ा मिल में मजदूरी भी की और ट्रेड यूनियन की आवाज ने राजनीति की पटल पर एक नई पहचान दिलाई, फिर क्या विधायकी का टिकट मिला और लगातार 10 बार विधानसभा चुनाव जीते. हम जिस शक्स की बात कर रहे हैं उनका नाम बाबूलाल गौर है. उनका जन्म 2 जून, 1930 को उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के नौगीर गांव में हुआ था.