Harda Factory Blast: मध्यप्रदेश के हरदा में धमाके के बाद ऐसा दिखा तबाही का मंजर
Madhya Pfradesh के हरदा जिले के बैरागढ़ में एक Crackers Factory में एक के बाद एक कई धमाके हुए (Harda Blast) जिसमें अब तक 11 लोगों की जान जाने (Harda Blast Death) की खबर हैं और करीब 175 लोग घायल हैं. विस्फोट इतना भयानक था कि फैक्ट्री का मलबा दूर तक जा पहुंचा और पास की कॉलोनी में भी अपना भयानक असर दिखा गया. हादसे के बाद घटनास्थल से तबाही का मंजर सामने आया है.