Ayodhya से पहले Indore में बना `Ram Mandir` लोहे के स्क्रेप से तैयार हुई श्रीराम मंदिर की हूबहू प्रतिकृति
अयोध्या में बन रहा राम मंदिर अभी निर्माणाधीन है, लेकिन इसकी प्रतिकृति इंदौर के विश्राम बाग में तैयार हो गई है. 21 टन लोहे के स्क्रैप से तैयार इस प्रतिकृति की ऊंचाई 27 फीट, चौड़ाई 26 फीट और लंबाई 40 फीट है. 20 मजदूरों ने करीब ढाई माह की मेहनत से इसे तैयार किया है.