Sidhi Peshab Kand: CM Shivraj के बाद Congress नेता ने की पीड़ित से मुलाकात, गंगाजल छिड़क किया शुद्धिकरण
Jul 09, 2023, 14:31 PM IST
Sidhi Case: मध्य प्रदेश के सीधी में पेशाब कांड पीड़ित दशमत रावत को लेकर सियासत जारी है. सीएम शिवराज सिंह चौहान के दशमत से माफी मांगने सम्मानित करने के बाद अब कांग्रेस नेता ने भी पीड़ित से मुलाकात की. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्ञान सिंह ने पीड़ित से मुलाकात कर गंगाजल छिड़क उनका शुद्धिकरण किया इसके बाद मुंह गंगाजल से धोया और गमछे से मुंह और सिर को पोछा.