जादूगर ने मैजिक से महिला को कर दिया सन्न, यूजर भी भौचक्के रह गए
Feb 14, 2023, 17:35 PM IST
वीडियो में देखा जा सकता है कि जादूगर टेबल पर पड़ी खाली प्लेट को पहले एक कपड़े से ढंकता है. इसके बाद जैसे ही कपड़ा हटाता है प्लेट में खाना आ जाता है. अब वो ये कैसे करता है, उसके लिए आपको ये वीडियो देखना होगा.