Mahakal Lok: Ujjain में सप्तऋषि की मूर्तियां गिरने का बाद, अब होगा ये काम
May 29, 2023, 19:23 PM IST
Mahakal Lok: मध्य प्रदेश के उज्जैन मेंरविवार को 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवाओं के बाद आए आंधी-तूफान ने महाकाल महालोक में हड़कंप मचा दिया. इन पवाओं के कारण सप्तऋषि की मूर्तियां गिर कर टूट गई. अब इसके बाद क्या किया जा रहा है. इस वीडियो में जानिए.