Balmukund Acharya: जयपुर में विधायक बनते ही ही एक्शन में आए बीजेपी विधायक महंत बालमुकुंद, बोले- `तुरंत Non Veg के सारे ठेले बंद करवाओ`
Balmukund Acharya BJP: राजस्थान के जयपुर के हवामहल से विधायक बनने के बाद बालमुकुंद आचार्य महाराज एक्शन में नजर आए है. उन्होंने चांदी की टकसाल रोड पर खुले में बिकने वाले नॉन-वेज को तुरन्त प्रभाव से हटाने के लिए कहा है. सोशल मीडिया एक विधायक का वीडियो वायरल हो रहा है. देखिए वीडियो