Akola Violence Update: Maharashtra के Akola में Internet Suspended, परीक्षाएं टलीं, जानें ताजा हालात
May 15, 2023, 10:50 AM IST
Akola Violence Update: महाराष्ट्र के अकोला में शनिवार को हुए बवाल के बाद तनाव जारी है...अबतक 45 लोगों को गिरफ्तार किया गया है...हिंसा की आग में जले अकोला में इंटरनेट अभी भी बंद है...यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं टाल दी गई हैं...सोशल मीडिया पोस्ट से फैली आग ने इतना हिंसक रूप लिया कि देखते ही देखते अकोला जल उठा.