Maharashtra Election 2024 : क्या सच में Asaduddin Owaisi को मंच पर ही मिला Love Letter?
महाराष्ट्र के सोलापुर में अपने प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे असद्दुदीन ओवैसी को पुलिस ने मंच पर ही नोटिस थमा दिया. इसके बाद ओवैसी ने लव लैटर का जिक्र कर 15 मिनट तक की बात उठा डाली. ओवैसी ने यहां खूब मजे लेते हुए विपक्षियों पर भी बरसे.