Maharashtra Election 2024: 15 मिनट की बात कर Asadduddin Owaisi क्यों बोले Ohh Very Sorry
असद्दुदीन ओवैसी महाराष्ट्र के सोलापुर में AIMIM के उम्मीदवार फारूक शाब्दी के लिए चुनाव प्रचार करते हुए मंच से बोल रहे थे लेकिन तभी पुलिस की टीम ने उन्हें धारा 168 के तहत नोटिस थमा डाला. इसके बाद जो ओवैसी ने 15 मिनट का जिक्र कर Ohh Very Sorry बोलने लगे.