Maharashtra Election 2024: Arvind Sawant के बयान पर भड़कीं Shaina NC, बोलीं `महिला हूं, माल नहीं...`
Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र के चुनावी घमासान के बीच उद्धव गुट के सांसद अरविंद सांवत ने शिवसेना उम्मीदवार शाइना एनसी को 'इंपोर्टेड माल' कहा, जिस पर हंगामा शुरू हो गया है. साइना एनसी ने अरविंद सांवत के बयान पर पलटवार किया है.