PM Narendra Modi Feed Cows: मकर संक्रांति के अवसर पर गायों संग PM मोदी, खिलाया चारा
Makar Sankranti 2024: मकर संक्रांति 2024 के पावन अवसर पर स्नान दान की परंपरा है. साथ ही गायों की सेवा का भी विधान है. वहीं पीएम मोदी ने इस खास पर्व पर अपने आवास में गायों की सेवा की. पीएम मोदी ने गायों को चारा खिलाया और दुलार करते नजर आए.