Worlds Smallest kite Viral Video: उदयपुर में तैयार हुई दुनिया की सबसे छोटी पतंग, देखने के लिए लगाना होगा लेंस
Makar Sankranti 2024: मकर संक्रांति की देशभर में धूम है. इस पर्व पर स्नान दान के साथ पतंग उड़ाने की परंपरा भी है. वहीं राजस्थान के उदयपुर में एक स्वर्ण शिल्पकार ने दुनिया की सबसे छोटी पतंग तैयार की है. जिसे देखने के लिए लेंस का सहारा लेना पड़ेगा.