Mallikarjun Kharge: सांसदों के निलंबन पर PM Modi और Amit Shah पर भड़के Mallikarjun Kharge, लगाया लोगों को डराने का आरोप!
Mallikarjun Kharge: सांसदों के निलंबन (Suspension) पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष (Congress President) मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने कहा कि, "PM मोदी (PM Modi) और गृह मंत्री (Home Minister) अमित शाह (Amit Shah) देश भर में दौरे कर रहे हैं लेकिन सदन में नहीं आ रहे. ये सदन की गरिमा का अपमान है...बहुत सारे सांसदों को लोकसभा (Lok Sabha) और राज्यसभा (Rajya Sabha) से निलंबित किया गया है, देश के इतिहास में पहली बार इतने सांसदों को निलंबित किया गया है. लोगों को डराकर लोकतंत्र (Democracy) खत्म करना चाहते हैं." देखिए वीडियो