Congress की Guarantee पर BJP का `खटाखट वार` Mallikarjun Kharge पर बोले Ravishankar Prasad
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने नेताओं को वही गारंटी देने की नसीहत दी जिन्हें पूरा किया जा सके. लेकिन खड़गे के इसी बयान को बनाकर अब बीजेपी ने कांग्रेस को घएरना शुरू कर दिया है. रविशंकर प्रसाद से लेकर PM मोदी तक ने कांग्रेस पर वार किया है.