SC ST Reservation पर Mallikarjun Kharge का भड़का गुस्सा, बोले `हम बर्दाश्त नहीं करेंगे`
Congress के राष्ट्रीय अध्यक्ष Mallikarjun Kharge ने SC-ST Reservation के मुद्दे पर BJP पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि BJP का इरादा आरक्षण खत्म करने कहा है.इस दौरान खड़गे भड़कते हुए दिखाई दिए.