खैनी मलते हुए तक खुद पिटा लेकिन खाने के बाद पीटने वाले को धुन दिया, स्टाइल हुआ वायरल
Dec 10, 2023, 13:08 PM IST
कहते हैं शौक बड़ी चीज है ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है एक वायरल वीडियो में. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स खैनी खाने का इतना शौकिन होता है कि जब तक वो खैनी मलता है तब तक वो दूसरे शख्स से मार तक खा लेता है लेकिन जैसे ही वो खैनी खा लेता है तो वैसे ही फिर वो दूसरे शख्स की तबीयत से पीटाई करना शुरू कर देते हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर लोग अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पा रहे.