Viral Video: सावधानी हटी दुरघटना घटी ये कहावत तो अपने खूब सुनी होगी आज इसका इसका उदाहरण भी देख लिजिये, दरासल सोशल मीडिया पर एक ट्रक का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ट्रक पर लटककर जा रहा था तभी उसका पैर फिसला और ट्रक शख्स के ऊपर चड़ गया. देखें वीडियो.