गधा हुआ आदमी पर सवार, वीडियो पर आए मजेदार कमेंट्स
Nov 22, 2022, 08:40 AM IST
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स अपनी पीठ पर बैग की तरह गधे को लादे, एक बस के ऊपर चढ़ रहा है. गधा इस दौरान बड़ी शांति से आदमी के ऊपर सवार रहता है. आदमी भी धीरे-धीरे बस की छत पर गधे को लादे-लादे चढ़ जाता है और चढ़ते ही गधे को पीठ से नीचे उतार देता है. इस पूरे नजारे को देखकर यूजर्स बहुत हैरान हैं.