14 फीट लंबे मगरमच्छ से अकेले भिड़ गया शख्स, रस्सी से `राक्षस` को हराया!
Jun 28, 2022, 17:25 PM IST
वीडियो में मगरमच्छ के मुंह में रस्सी डालते हुए नजर आ रहा है. उसने पतली सी एक रस्सी को मगरमच्छ के मुंह में डाल दिया, जिसे जानवर छुड़ाने की कोशिश में लगा है. इसके बाद गांव वाले उसको दूसरी रस्सियों से बांधने में कामयाब हुए. वीडियो के अगले भाग में नजर आ रहा है कि गांव वालों ने इस जीव को रस्सियों से बांध रखा है और फिर वन विभाग के लोग उसे गाड़ी में लादकर अपने साथ ले जा रहे हैं.