आर्ट सच में किसी जादू की तरह लग रहा, एक मां के गर्भ की तरह बनाया गया आर्ट
Sep 22, 2022, 18:05 PM IST
वीडियो में आप देख सकते हैं कि लकड़ी को काटकर कितनी खूबसूरती से बिल्कुल एक मां के गर्भ की तरह बनाया गया है, जिसके अंदर एक बच्चा भी पल रहा है. यह वुड आर्ट लगभग बन ही गया है, बस शख्स उसे और तराशने की कोशिश कर रहा है, ताकि आर्ट में किसी तरह की कोई कमी न रह जाए. यह आर्ट सच में किसी जादू की तरह लग रहा है