शख्स ने दिखाया `मोर डांस`, बरात में लगाए चार चांद!
Jun 18, 2022, 12:15 PM IST
क्या आपने कभी किसी को बरात में मोर डांस करते हुए देखा है. अगर नहीं देखा है तो अब देख लीजिए, क्योंकि बरात में मोर डांस करते एक लड़के का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लड़के के डांस मूव्स ने जैसे बरात में चार चांद लगा दिए. वीडियो देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.