युवक ने पुष्पा के गाने पर ऐसे मटकाई कमर, यूजर्स ने कहा-इसके आगे सामंथा प्रभु भी हो जाएंगी फेल...
Feb 26, 2023, 12:25 PM IST
सोशल मीडिया पर फिल्म पुष्पा के गाने काफी वायरल हुए, इतना ही नहीं लोगों के बीच अभी भी पुष्पा के गानों का क्रेज है. हर शादी या फंक्शन में लोग इसके गाने पर धमाल मचाते हैं, ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है.