सड़क पर भरे पानी में जूतों को भीगने से बचाने की निंजा टिप्स, देखिए स्टंट!
Dec 10, 2022, 22:00 PM IST
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क पर लबालब पानी भरा है. सामने से एक शख्स साइकिल लेकर आ रहा है. लेकिन ये शख्स साइकिल पर बैठा नहीं है बल्कि आप देखिए कैसे ये शख्स साइकिल को पकड़कर दीवार पर चल रहा है. ये शख्स इतना मुश्किल स्टंट सिर्फ अपने जूतों को भीगने से बचाने के लिए कर रहा है.