खतरनाक स्टंट करना शख्स को पड़ा भारी, हालत देखकर लोग रह गए दंग
Jan 03, 2023, 13:45 PM IST
वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरह एक युवक बाइक से खतरनाक अंदाज में स्टंट कर रहा है. शख्स तेज रफ्तार में चलाते हुए रोड पर जा रहा होता है. अचानक बाइक के अगले हिस्से को हवा में उठा लेता है. बाइक तेज रफ्तार में चल रही होती है. अचानक शख्स पीछे झुकते हुए एक हाथ से रोड को छूने की कोशिश करता है. जैसे ही युवक हाथ से रोड को छूता है गाड़ी का बैलेंस बिगड़ जाता है और खतरनाक अंदाज में बाइक से गिरता है.