Bull Attack Viral Video: शख्स का स्टंट देख गुस्साए बैल ने किया ये कांड, लोग बोले- `आ बैल मुझे मार`
Bull Attack Viral Video: आ बैल मुझे मार, ये कहावत तो आपने खूब सुनी होगी और ये कहावत इस वीडियो में एकदम सटीक बैठती है. दरअसल सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स बैल के सामने स्टंट करते नजर आ रहा है. तभी बैल को गुस्सा आ जाता है और गुस्से में आया बैल शख्स को उछाल देता है.