सड़क पर यमराज से शख्स का हुआ सामना, शख्स की तय मौत देखकर सोशल मीडिया क्या बोला?
Jun 20, 2022, 19:00 PM IST
एक कॉन्क्रीट मिक्सर (सीमेंट मिक्सर) ट्रक सड़क किनारे खड़ा हुआ था, उसके पीछे बाइक पर एक कंस्ट्रक्शन वर्कर (निर्माणकर्मी) उसी ट्रक के पीछे-पीछे आकर खड़ा हो जाता. कॉन्क्रीट मिक्सर ट्रक कुछ दूर आगे बढ़ता है और उसी दौरान बाइक सवार भी अपनी गाड़ी आगे बढ़ा देता है. ट्रक ड्राइवर गाड़ी पार्क करने के चक्कर में रहता है जिसकी वजह से वो अपनी गाड़ी को रिवर्स गियर में डालकर पीछे आने लगता है. बाइक सवार झट से अपनी पूरी ताकत लगाकर बाइक को पीछे धकेलता है. एक इलेक्ट्रिक खंबे से कुछ दूर पीछे आने के बाद बाइक सवार अपनी गाड़ी को संभाल नहीं पाता और सड़क किनारे गिर जाता है. हालांकि दो लोग झट से उसकी मदद को पहुंचते है और तब तक ड्राइवर भी ट्रक के शीशे में इस हादसे को देख झट से ट्रक रोककर नीचे गिरे शख्स की मदद को पहुंच जाता है.