वीकेंड पार्टी सेलिब्रेट कर रहा था, किया ऐसा काम, दुनिया ने देख लिया!
Jul 08, 2022, 12:10 PM IST
कुछ दोस्त वीकेंड पार्टी मनाने दोस्त के घर आए हुए थे. हंसी-खुशी के माहौल में सारे दोस्त ठहाके लगाते हुए अपने इन कीमती पलों को संजोकर रखने के लिए वीडियो बना रहे थे. मस्ती-मजाक इतनी हद से आगे बढ़ गई कि कुछ दोस्त उटपटांग हरकतें करने लगे. वायरल वीडियो में आप दो दोस्तों को मस्ती करते हुए देख सकते हैं, जिसमें एक शख्स अपने दोस्त को 'थर्स्ट प्रेशर' देकर बैक फ्लिप करवा रहा होता है. तभी वो हवा में घूमकर सिर के बल वुडेन फ्लोर पर गिर जाता है. आसपास खड़े बाकी के दोस्त वीडियो में हंसते हुए सुनाई दे रहे हैं.