स्केट बोर्ड का शौक शख्स को पड़ा भारी, धड़ाम से गिरा युवक, वीडियो देख हंसी नहीं रोक पाएंगे
Jun 09, 2022, 20:00 PM IST
एक लड़का अचानक ही स्केट बोर्ड जमीन पर रखता है और उस पर चढ़ने की कोशिश करता है. जैसे ही उसका पहला पैर स्केट बोर्ड पर जाता है, वो धड़ाम से नीचे गिरता है. उसके साथी जोर-जोर से हंसने लगते हैं.