स्केटबोर्डिंग करना इतना आसां नहीं, देखिए मजेदार वीडियो!
Jul 23, 2022, 16:55 PM IST
सुहाने मौसम का लुत्फ उठाना आखिर कौन नहीं चाहता है. बीच पर मस्ती करने निकले दोस्त अपनी स्केटबोर्डिंग का वीडियो बना रहे थे, जब स्केटबोर्ड चला रहा शख्स एक गलत स्विंग के चलते 'ग्रेडियंट रोड/ रोलिंग टेरेन' पर से नीचे आते वक्त औंधे मुंह गिर जाता है. गनीमत की बात ये है कि शख्स को किसी तरह की गंभीर चोट का सामना नहीं करना पड़ता.