साइकिल का पैडल मारकर हवा में प्लेन की तरह उड़ता एक शख्स, दर्शक हुए इंप्रेस
Dec 16, 2022, 07:13 AM IST
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स एयरपोर्ट रनवे पर पूरी ताकत लगाकर साइकिल पर पैडल मार रहा है ताकि वह हवा में ऊपर उड़ सके. वीडियो में आप इस शख्स को साइकिल का पैडल मारकर हवा में उड़ने की कोशिश करते हुए देख सकते हैं.