Viral Video: `मात्र 10 रुपये में लगाएंगे आपके नाम की डुबकी`, आनंद महिंद्रा ने शेयर किया शख्स का वीडियो
Viral Video: इस कड़कड़ाती सर्दी में लोगों को नहाने के नाम पर ही सांप सूंघ जाता है. लोग घरों में ही नहाने से कतरा रहे हैं तो गंगा जी में पुण्य की डुबकी लगाने का ख्याल तो छोड़ ही दीजिए. इसी बीच एक शख्स ने खुला ऑफर लाया है जो मात्र 10 रुपये में आपके नाम की डुबकी लगाएगा. इस वीडियो को दिग्गज बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने शेयर किया और कैप्शन में लिखा है No wonder India is the outsourcing destination of the world...